दिल्ली कार विस्फोट की जांच पश्चिम बंगाल तक पहुंची, अल फलाह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सिद्दीकी को किया गया तलब

दिल्ली कार विस्फोट की जांच पश्चिम बंगाल तक पहुंची, अल फलाह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सिद्दीकी को किया गया तलब

Al Falah University: सूत्रों ने बताया कि नदिया ज़िले के पलाशीपारा निवासी संदिग्ध साबिर अहमद से कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एनआईए उससे कई बार पूछताछ कर चुकी है।

Al Falah University: राजधानी में लाल किला के पास हुए विस्फोट मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोलकाता की एक जेल में बंद एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। 

सूत्रों ने बताया कि नदिया ज़िले के पलाशीपारा निवासी संदिग्ध साबिर अहमद से कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एनआईए उससे कई बार पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने उसके भाई फैसल अहमद को पहले गिरफ्तार किया था।

आतंकवादी नेटवर्क की कड़ी जोड़ने में लगी NIA

सूत्रों ने बताया कि एनआईए आतंकवादी नेटवर्क से संबंधों का पता लगाने के लिए साबिर से लगातार पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में, एनआईए ने रविवार को इस मामले में पहली गिरफ्तारी की और कश्मीरी निवासी आमिर राशिद अली को हिरासत में लिया, जिसके नाम पर हमले में इस्तेमाल की गई कार पंजीकृत थी। 

विश्वविद्यालय के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज

उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और आज उसे शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अल फलाह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जावेद अहमद सिद्दीकी को विश्वविद्यालय के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज होने को लेकर दो समन जारी किए हैं।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com