Delhi Air Quality: दिवाली से पहले बिगड़ी हवा, दिल्ली सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश

Delhi Air Quality: दिवाली से पहले बिगड़ी हवा, दिल्ली सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश

Delhi Air Quality: सिरसा ने स्पष्ट किया कि क्लाउड सीडिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दो पायलट इसके लिए चार दिन तक ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्द बादलों के छाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि एक प्लेन भेजकर काम शुरू किया जा सके।

Delhi Air Quality: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई है। दिल्ली के आनंद विहार, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, द्वारका और वजीरपुर में प्रदूषण का लेवल (AQI) 300 के खतरनाक स्तर को भी पार कर गया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऐलान किया कि दिल्ली में ‘क्लाउड सीडिंग’ यानी कृत्रिम बारिश कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

बारिश का असर

सिरसा ने स्पष्ट किया कि क्लाउड सीडिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दो पायलट इसके लिए चार दिन तक ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्द बादलों के छाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि एक प्लेन भेजकर काम शुरू किया जा सके। मंत्री ने दावा किया कि कृत्रिम बारिश शुरू होने के बाद मात्र 3 घंटे में इसका असर नजर आने लगेगा और प्रदूषण में कमी आएगी।

प्रदूषण से निपटने का फार्मूला

क्लाउड सीडिंग को प्रदूषण से निपटने के लिए एक नया और प्रभावी तरीका माना जा रहा है। दिल्ली सरकार ने इस तकनीक के इस्तेमाल से हवा में मौजूद जहरीले कणों को नीचे बिठाकर प्रदूषण के स्तर को कम करने की उम्मीद जताई है।

दिवाली के बाद हो सकती है कृत्रिम बारिश

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए चुनिंदा इलाकों में दिवाली के ठीक एक दिन बाद कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की अगले 2-3 दिनों में हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसके बाद ब्लास्टिंग/स्प्रे के माध्यम से क्लाउड सीडिंग का सैंपल लिया जाएगा।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com