Delhi Red Fort Bomb Blast: दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर 8 लोगों की मौत हुई है। LNJP अस्पताल ने मौत की पुष्टि की। पांच लोग घायल होने की जानकारी है।
इलाके में अफरा-तफरी मची
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास तेज धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। दिल्ली पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है।
विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास की दुकानों के शीशे और दरवाजे-खिड़कियां चटक गईं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। तीन गाड़ियों में आग लगने की भी जानकारी है।
An explosion has been reported in the vicinity of Lal Qila metro station.
— Akash Sharma (@kaidensharmaa) November 10, 2025
Fire tenders are reaching at the scene.
The nature and premise of the explosion are not yet known. pic.twitter.com/JyWnbGr1JY
बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद
धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं और क्षेत्र की गहन जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।