Delhi Shahdara Firing: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में स्थित बिहारी कॉलोनी के एक घर में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है और भागने से पहले हमलावरों ने रंगदारी मांगने से संबंधित एक नोट छोड़ा है।
गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है और हमलावरों की पहचान के लिए उसकी पड़ताल कर रही है।