Delhi Weather: उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 6 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह स्थिति एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्पन्न हुई है, जो 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा। इसके चलते आईएमडी ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कई इलाकों में जलभराव
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रविवार आधी रात को तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम और बिजली गुल होने की भी खबरें हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश
आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रैफिक और मौसम अपडेट जरूर चेक करें। खासकर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वालों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी वर्षा का दौर जारी रह सकता है।
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
राजस्थान में विशेष सतर्कता
राजस्थान में भी ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। विभाग ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं और बिजली चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।
साइक्लोन शक्ति अब कमजोर पड़ रहा है
इस बीच, अरब सागर में सक्रिय साइक्लोन 'शक्ति' धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। आईएमडी का अनुमान है कि यह चक्रवात अब पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो चुका है। 7 अक्टूबर की दोपहर तक इसके और अधिक कमजोर होकर अवसाद में बदलने की संभावना है।