Punjab DIG Arrest: पंजाब रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए को आज CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। CBI टीम रिमांड मांग सकती है। बता दें कि वीरवार दोपहर को DIG भुल्लर को रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया गया है, उनके ऑफिस की तलाशी ली गई जहां से 7 करोड़ कैश और महंगी घड़ियां व ज्यूलरी मिली।
महंगी घड़ियां व ज्यूलरी बरामद
छापेमारी के दौरान नकदी के अलावा भारी मात्रा में गहने, लक्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और एक रिवॉल्वर भी बरामद हुई है। CBI को DIG की 15 संपत्तियों और लक्जरी गाड़ियों से संबंधित डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। घर से BMW और मर्सिडीज जैसी लक्जरी कारों के साथ-साथ बैंक लॉकर की चाबियां भी बरामद हुई हैं। CBI की टीमें देर रात तक DIG की चंडीगढ़ कोठी में जांच में जुटी रहीं।
बिचौलिया को भी CBI ने दबोचा
CBI ने DIG के साथ-साथ एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया है। बिचौलिए को चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था। इसके बाद बिचौलिए के माध्यम से DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात स्वीकार की और बिचौलिए तथा कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया। इसी कार्यालय से DIG को गिरफ्तार किया गया।
52 सदस्यों की टीम ने की कार्रवाई
दिल्ली और चंडीगढ़ से आई लगभग 52 सदस्यों की एक बड़ी टीम के साथ एक DIG के मोहाली कार्यालय और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित कोठी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में, उनकी कोठी से 7 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए, जो तीन बैग और दो अटैची में भरे थे। इस बड़ी राशि को गिनने के लिए CBI को नोट गिनने वाली तीन मशीनें मंगवानी पड़ीं।
CBI ने ऐसे किया ट्रैप
दरअसल DIG ने एक बिचौलिए के जरिए मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उस पर 2 साल पुराने केस में चार्जशीट पेशन करने और झूठा केस डालने की धमकी दी थी। जिसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI को दे दी। जिसके बाद CBI ने ट्रैप लगाकर DIG को अरेस्ट कर लिया।