Earthquake: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत 150 घायल

Earthquake: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत 150 घायल

Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है। जहा सुबह सुबह उत्तरी इलाके में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अभी तक इस भूकंप की वजह से 20 लोगों की मौत की खबर है।

Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है। जहा सुबह सुबह उत्तरी इलाके में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।

अभी तक इस भूकंप की वजह से 20 लोगों की मौत की खबर है। साथ ही 150 लोग घायल हुए है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

भूकंप की गहराई 28 किलोमीटर

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था और इसकी गहराई 28 किलोमीटर मापी गई। यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे महसूस किया गया। भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र की माने तो पांच घंटों में कुल दो बार अफगानिस्तान की धरती भूकंप के तेज झटके से कांप उठी।

आईएसटी महसूस किया

पहला झटका 03 नवंबर 2025, सुबह 1:59 बजे आईएसटी महसूस किया गया। वही इससे पहले रविवार को भी 3.9 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। यह झटका 02 नवंबर 2025, रात 8:40 बजे आईएसटी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 36.50° उत्तर अक्षांश और 71.08° पूर्व देशांतर पर था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

भूकंप के झटके ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान में महसूस हुए

वही इस भूकंप के कारण कई इलाकों में घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। USGS के अनुमान के अनुसार, मौतों का आंकड़ा सैकड़ों तक पहुंच सकता है।अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि रात करीब 1 बजे कई प्रांतों में ज़मीन जोर से हिली।भूकंप के झटके ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में भी महसूस किए गए।

ब्लू मस्जिद को नुकसान

मजार-ए-शरीफ की मशहूर ब्लू मस्जिद का बाहरी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मस्जिद के टूटे हिस्से ज़मीन पर बिखरे नज़र आ रहे हैं। वही राहत और बचाव कार्य जारी है, हालांकि अभी मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com