Bank Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को चार जगहों दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर और मुंबई में यशदीप शर्मा और अन्य से जुड़े एक बड़ी बैंक धोखाधड़ी के मामले में छापे की कार्रवाई की।
पंजाब एंड सिंध बैंक की शिकायत
यह कदम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर ईडी द्वारा दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) के बाद उठाया गया। सीबीआई ने यह मामला पंजाब एंड सिंध बैंक की शिकायत के बाद शुरू किया था।
जांच एजेंसियों के मुताबिक यशदीप ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कथित तौर पर लगभग 70 करोड़ रुपये के बैंक ऋण और धन की हेराफेरी की।
ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
ईडी ने कहा कि आरोपियों ने यशदीप के मालिकाना हक और नियंत्रण वाली विभिन्न संस्थाओं को कर्जे की बड़ी राशि भेजी थी। ये संस्थाएं कथित तौर पर किसी भी वास्तविक कारोबार में शामिल नहीं थीं। इससे इशारा मिलता है कि बैंक के कर्जे से मिले पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया।
ईडी ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, वे यशदीप के करीबियों से जुड़े लोगों की है। इस तलाशी का मकसद धोखाधड़ी से मिले धन को रफादफा और गलत इस्तेमाल के सुबूत जुटाना है।