Stray Dogs: अब अगर आपने कुत्तों को खाना खिलाया तो आपको सजा भी हो सकती है। क्योंकि सरकार ने आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। वहीं इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यह फैसला उत्तराखंड सरकार ने लिया है।
इतने हजार से ज्यादा लोगों को काटा
अकेले उत्तराखंड में ही एक साल में आवारा कुत्तों ने 24 हजार से ज्यादा लोगों को काटा है। जिसके बाद नगर निगमों को सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों के झुंड पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को खाना खिलाने पर भी मनाही होगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।
NGO ने सरकार के फैसले पर उठाए सवाल
उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के बाद कुत्तों की देखभाल करने वाले कई NGOs ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ये नियम गायों पर क्यों नहीं लागू करती। अगर कुत्तों को खाना खिलाने पर एक्शन होता तो सरकार को इसका समाधान भी बताना चाहिए। कुत्ते बेजुबान होते उन्होंने नहीं पता कि उन्हें कहां खाना मिलने वाला है।