Firozabad Accident: टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिरा, पांच मजदूर घायल, दो की हालत गंभीर

Firozabad Accident: टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिरा, पांच मजदूर घायल, दो की हालत गंभीर

Firozabad Accident: जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर टूंडला में रेस्ट कैम्प कॉलोनी से शोभाराम आहते के पास तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार रात जब लेंटर डालने का कार्य हो रहा था, तभी नाले के पास बना एक पिलर अचानक धंस गया।

Firozabad Accident: टूंडला शहर में गुरुवार की रात बड़ा हादसा हो गया, जब निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रमेश रंजन सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर टूंडला में रेस्ट कैम्प कॉलोनी से शोभाराम आहते के पास तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार रात जब लेंटर डालने का कार्य हो रहा था, तभी नाले के पास बना एक पिलर अचानक धँस गया, जिससे पूरी शटरिंग भरभरा कर गिर गई। हादसे के दौरान कई मजदूर नीचे दब गए।

राहत और बचाव कार्य जारी

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँचीं। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों के अनुसार, राहत और बचाव कार्य जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य मजदूर मलबे में दबा न रह गया हो।

रेलवे का बयान

रेलवे प्रवक्ता शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है और रेल यातायात पूरी तरह से सामान्य है। उन्होंने कहा कि घायलों को नियमों के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।

ठेकेदार फरार, जांच के आदेश जारी

हादसे के बाद निर्माण कार्य का ठेकेदार मौके से फरार हो गया। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि यह निर्माण कार्य रेलवे विभाग द्वारा कराया जा रहा था और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवाल

टूंडला का यह हादसा एक बार फिर निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही और निगरानी की कमी को उजागर करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। प्रशासन ने मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

घायल मजदूरों की पहचान

हादसे में घायल मजदूरों की पहचान इस प्रकार है —

कलुआ पुत्र महबूब खान, निवासी चितावर, थाना चंदपा, जनपद हाथरस — एफ.एच. मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन

जितेंद्र पुत्र महावीर सिंह, निवासी चितावर, थाना चंदपा, जनपद हाथरस — जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद में भर्ती

विकास पुत्र रामदास, निवासी चितावर, थाना चंदपा, जनपद हाथरस — जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद में भर्ती

साहिल पुत्र इरसाद, निवासी नन्हेरा, थाना नागल, जनपद सहारनपुर — जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद में भर्ती

समीर पुत्र मुस्तफा, निवासी माधोपुर, थाना नानौता, जनपद सहारनपुर — जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद में भर्ती

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com