प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार- आदित्यनाथ

प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार- आदित्यनाथ

Uttar Pradesh: राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों के पास खुद पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में उचित निस्तारण कराएं और पीड़ितों से प्रतिक्रिया लें।

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और कहा कि सरकार सभी प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान को बरकरार रखने के लिए संकल्पित है।

समस्याएं सुनीं और अफसरों को निर्देश दिए

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों के पास खुद पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में उचित निस्तारण कराएं और पीड़ितों से प्रतिक्रिया लें।

सरकार हर प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान

बयान के अनुसार, जनता दर्शन कार्यक्रम में 60 से अधिक पीड़ितों ने एक-एक कर अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। फरियादियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है।

सीएम ने जांच के दिए निर्देश 
 ⁠
‘जनता दर्शन’ के दौरान कई पीड़ितों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। पीड़ितों ने चोरी की घटना के खुलासे के बाद भी लूटा गया सामान वापस नहीं दिए जाने पर असन्तुष्टि जताई। साथ ही जमीन कब्जे की भी शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। मुख्यमंत्री ने जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिये।

धन के अभाव में नहीं रुकेगा इलाज 

बयान के मुताबिक, एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ अस्पताल से इलाज में होने वाले खर्च का आकलन पत्र (एस्टीमेट) बनवाकर भेजें। धन के अभाव में किसी पीड़ित का इलाज नहीं रुकेगा। सरकार हर जरूरतमंद के इलाज के लिए पहले दिन से ही खड़ी है।
 

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com