भूटान के साथ भारत के बेहतरीन रिश्ते, उनकी यात्रा से दोनों देशों की मैत्री और मजबूत होगी- PM मोदी

भूटान के साथ भारत के बेहतरीन रिश्ते, उनकी यात्रा से दोनों देशों की मैत्री और मजबूत होगी- PM मोदी

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने मंगलवार को भूटान की दो दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि भारत और भूटान के बीच गहरी आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित दोस्ती और सहयोग के बेहतरीन रिश्ते हैं।

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और भूटान के बीच परस्पर विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित बेहतरीन रिश्ते हैं और उनकी भूटान यात्रा से दोनों देशों की मैत्री और मजबूत होगी।

दोस्ती और सहयोग के बेहतरीन रिश्ते

पीएम मोदी ने मंगलवार को भूटान की दो दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि भारत और भूटान के बीच गहरी आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित दोस्ती और सहयोग के बेहतरीन रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ का एक मुख्य स्तंभ है और पड़ोसी देशों के बीच बेहतरीन मैत्रीपूर्ण संबंधों का एक मॉडल है।

दोस्ती के बंधन होंगे गहरे

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी दो दिन की भूटान यात्रा से दोनों देशों के बीच मैत्री और मजबूत होगी। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि मेरी यह यात्रा हमारी दोस्ती के बंधन को और गहरा करेगी और साझा प्रगति और समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करेगी।

भूटान के चौथे राजा की 70वीं जयंती

पीएम मोदी ने कहा कि भूटान के चौथे राजा की 70वीं जयंती मनाने के अवसर पर भूटान के लोगों के साथ शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि भूटान में ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल के आयोजन के दौरान भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों का प्रदर्शन हमारे दोनों देशों के गहरे सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों को दिखाता है।

दोनो देशों की साझेदारी एक मील का पत्थर

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दौरा पुनात्सांगछू-दो हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ हमारी सफल ऊर्जा साझेदारी में एक और बड़ा मील का पत्थर भी साबित होगा।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com