भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, तीसरी बार फाइनल में भारत

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, तीसरी बार फाइनल में भारत

Cricket News: टीम इंडिया ने 339 रन का टारगेट चेज कर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत के खिलाफ 330 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस तरह भारतीय महिला टीम ने विश्व क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान बनाया।

Cricket News: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.3 ओवर में जीत हासिल की और विमेंस वनडे का अब तक का सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा

टीम इंडिया ने 339 रन का टारगेट चेज कर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत के खिलाफ 330 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस तरह भारतीय महिला टीम ने विश्व क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान बनाया।

ऐतिहासिक साझेदारी ने दिलाई विजय

कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने मिलकर भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी 167 रन की साझेदारी की। जेमिमा रॉड्रिग्ज वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं।

पहली बार 300+ रन का चेज 

मेंस और विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य चेज करते हुए जीत हासिल की हो। इससे पहले 2015 में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रन का लक्ष्य हासिल किया था, लेकिन 300 पार करने का कारनामा पहली बार हुआ है।

फाइनल में भारत की तीसरी एंट्री

भारतीय महिला टीम अब तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में उतरेगी। टीम ने इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल खेला था। दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार खिलाड़ी जीत का इतिहास लिखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com