IPS Puran Case: हरियाणा के एडीजीपी IPS पूरन कुमार का बुधवार को सुसाइड के नौवें दिन पोस्टमार्टम हो गया है और शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब इस मामले में एक और नया मोड़ आया है। हरियाणा के ASI संदीप लाठर के सुसाइड मामले में पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 6 अक्टूबर को रोहतक पुलिस ने आईपीएस पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ठीक इसके अगले ही दिन 7 अक्टूबर को आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी पर सुसाइड नोट लिख कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें उन्होंने कई सीनियर अधिकारियों के नाम लिखे थे।
मामले में आया नया मोड़
मामल में नया मोड़ कल आया। जब रोहतक के ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने पूरन कुमार और उनकी पत्नी पर आरोप लगाए कि करप्शन में बदनामी के डर से पूरन कुमार ने सुसाइड किया था। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
पत्नी समेत 3 पर केस दर्ज
हरियाणा पुलिस ने अमनीत समेत 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। क्योंकि ASI संदीप ने अपने सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार पूरन कुमार की पत्नी को ठहराया था।
DGP-SP गिरफ्तारी की मांग
आईपीएस अफसर की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार अपनी मांगों पर अड़ी हुई हैं। उनकी मुख्य मांग है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर को उनके पद से हटाया जाए और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत सुसाइड नोट में नामजद अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। सरकार ने पहले ही बिजारणिया को पद से हटा दिया था और उन्हें कोई नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।