Jaipur Bus Accident: जयपुर में भीषण बस हादसा, हाईटेंशन लाइन से 2 की मौत

Jaipur Bus Accident: जयपुर में भीषण बस हादसा, हाईटेंशन लाइन से 2 की मौत

Jaipur Bus Accident: बस में कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जो आग लगने के बाद फट गए। बस मजदूरों को टोडी स्थित एक ईंट भट्टे पर लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

Jaipur Bus Accident: देश में एक के बाद एक बस हादसे की खबरे सामने आ रही है, वही आज एक नया मामला जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके से सामने आया है। 

जहां मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट दौड़ गया और आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दस मजदूर झुलस गए। बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

बस में कई गैस सिलेंडर

जानकारी के अनुसार, बस में कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जो आग लगने के बाद फट गए। बस मजदूरों को टोडी स्थित एक ईंट भट्टे पर लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को निकाला

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस की विशेष टीम और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com