जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के अगले CJI, BR गवई की लेंगे जगह

जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के अगले CJI, BR गवई की लेंगे जगह

Justice Surya Kant: भारत में परंपरा के मुताबिक मौजूदा चीफ जस्टिस ही अगले चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश करता है। बीआर गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

Justice Surya Kant: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) हो सकते हैं।

मौजूदा चीफ जस्टिस भूषण आर गवई ने सोमवार को केंद्र सरकार को जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश भेज दी है। इसके साथ ही अगले सीजेआई की नियुक्ति की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है।

2027 तक चलेगा कार्यकाल 

दरअसल भारत में परंपरा के मुताबिक मौजूदा चीफ जस्टिस ही अगले चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश करता है। बीआर गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

65 साल की उम्र में रिटायर

सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल फरवरी 2027 तक चलेगा। चीफ जस्टिस अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करता है, जब कानून मंत्रालय उन्हें ऐसा करने का अनुरोध करता है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com