कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, इसलिए मारी पिता के सामने गोलियां

कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, इसलिए मारी पिता के सामने गोलियां

Kabaddi Player Murder Case: पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं लुधियाना सांसद राजा वड़िंग भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

Kabaddi Player Murder Case: लुधियाना के जगराओं में पिता के सामने ही कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

हमलावरों ने उसके पिता के सामने ही उसे पहले पीटा और फिर गोलियां मारी थी। वह परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार की शिकायत के पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया

इस हत्या के मामले में पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।

वहीं हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले पोस्ट पर पुलिस का कहना है कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी सबूत सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई करेंगे।

अंतिम संस्कार करने से इनकार

वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

वहीं लुधियाना सांसद राजा वड़िंग भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार जो फैसला करेगा हम उन के साथ खड़े है। केस मजबूती के साथ लड़ेंगे। वकील की फीस भी हम देंगे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर जस्सू कूम नाम के एक युवक ने जिम्मेवारी ली है। उसने लिखा कि सत श्री अकाल, सभी भाइयों और बहनों। जगराओं में कबड्डी प्लेयर तेजपाल का गोली मारकर कत्ल किया गया।

उसकी जिम्मेदारी मैं जस्सू कूम और मेरा भाई बराड़ ले रहे हैं। यह कत्ल हमने अपनी पर्सनल रंजिश को लेकर किया है। उत्तम भारत एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते इस पोस्ट और लेख की पुष्टि नहीं करता है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com