Keir Starmer Visit India: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में खोलेंगी कैंपस, बैठक में ट्रेड समझौता, रोजगार के अवसर

Keir Starmer Visit India: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में खोलेंगी कैंपस, बैठक में ट्रेड समझौता, रोजगार के अवसर

Keir Starmer Visit India: स्टार्मर ने अपने बयान के दौरान गाजा में शांति समझौता होने का स्वागत किया। उन्होंने कहा, यह राहत की बात है। इस समझौते को अब बिना किसी देरी के पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए और इसके साथ ही गाजा को जीवन रक्षक मानवीय सहायता पर लगे सभी प्रतिबंध तुरंत हटाए जाने चाहिए।

Keir Starmer Visit India: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी। ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने मुंबई में यह ऐलान किया। स्टार्मर और PM मोदी ने गुरुवार सुबह हुई बातचीत में ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किए।

भारत-ब्रिटेन के रिश्तों में मजबूती

PM मोदी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयात आसान होगा। इससे कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी ने स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने 'विजन 2035' के तहत भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

 

 

स्टार्मर जियो वर्ल्ड सेंटर

इसके बाद मोदी और स्टार्मर जियो वर्ल्ड सेंटर जाएंगे। यहां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगे। ये दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है। स्टार्मर के दो दिवसीय भारत दौरे का आज आखिरी दिन है।

गाजा में शांति समझौते का स्वागत किया

स्टार्मर ने अपने बयान के दौरान गाजा में शांति समझौता होने का स्वागत किया। उन्होंने कहा, यह राहत की बात है। इस समझौते को अब बिना किसी देरी के पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए और इसके साथ ही गाजा को जीवन रक्षक मानवीय सहायता पर लगे सभी प्रतिबंध तुरंत हटाए जाने चाहिए।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com