Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में फिर दरार सामने आई है। शनिवार को लालू की दूसरी बेटी और उन्हें किडनी देने वाली रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने लिखा कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से नाता तोड़ रही हैं। रोहिणी ने अपनी पोस्ट में यह भी दावा किया कि संजय यादव और रमीज ने उनसे ऐसा करने को कहा था और वह पूरा दोष अपने सिर ले रही हैं।
तेज प्रताप यादव भी परिवार से अलग
इससे पहले इसी साल 25 मई को लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। तेज प्रताप ने इसका जिम्मेदार RJD सांसद संजय यादव को बताया था।
चुनाव में आरजेडी को बड़ा झटका लगा और पार्टी को केवल 25 सीटें मिलीं, जबकि 2020 में उसे 75 सीटें मिली थीं। तेज प्रताप इस चुनाव में करीब 50 हजार वोटों से हार गए, जबकि लंबे संघर्ष के बाद तेजस्वी अपनी सीट बचाने में सफल हुए।
संजय यादव को लेकर टकराव
चुनाव नतीजों के बाद संजय यादव को लेकर लालू परिवार में विवाद और गहरा गया है। तेज प्रताप ने कल पोस्ट में लिखा था कि जयचंदों ने राजद को खोखला किया।
इसी बीच रोहिणी आचार्य ने भी पार्टी से लेकर परिवार तक सभी सदस्यों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। अब उनके राजनीति और परिवार से दूरी बनाने के ऐलान के बाद लालू परिवार में खींचतान और बढ़ने के आसार हैं।