लुधियाना से नोएडा जा रही बस में लगी आग, सामान जलकर खाक

लुधियाना से नोएडा जा रही बस में लगी आग, सामान जलकर खाक

Ludhiana-Noida Bus Fire: मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था अगर बस में बैठी सवारियां सतर्क न होतीं। सभी सवारियां आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर आ गई।

Ludhiana-Noida Bus Fire: लुधियाना से नोएडा जा रही बस में यमुना एक्सप्रैस-वे पर अचानक आग लग गई। आग लगने से बस की छत पर पड़ा सामान लपटों में बदल गया। जैसे ही बस में बैठी सवारियों को चला तो उनमें चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद तुरंत बस को रोक कर सभी को बाहर निकाला गया।

ऐसे टला हादसा

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था अगर बस में बैठी सवारियां सतर्क न होतीं। सभी सवारियां आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर आ गई। आग लगने के कारणों के पता लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आग पर पाया गया काबू

लोगों ने आग लगने की घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान बस को काफी ज्यादा नुकसान हो गया था। यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आग कैसे लगी थी।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com