Madhya Pradesh: 22 किन्नरों ने पिया फिनाइल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh: 22 किन्नरों ने पिया फिनाइल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh: यह भयावह कदम किन्नरों के दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का परिणाम है। नंदलालपुरा में सपना गुरु के गुट और सीमा व पायल गुरु के गुट के बीच वर्चस्व को लेकर अक्सर तीखे विवाद होते रहते हैं। इसी विवाद के बाद एक गुट ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीने जैसा खतरनाक फैसला लिया।

Madhya Pradesh: इंदौर शहर के नंदलालपुरा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लगभग 22 किन्नरों ने एक बंद कमरे में सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी जारी किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़कर सभी को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

आपसी रंजिश बनी वजह

यह भयावह कदम किन्नरों के दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का परिणाम है। नंदलालपुरा में सपना गुरु के गुट और सीमा व पायल गुरु के गुट के बीच वर्चस्व को लेकर अक्सर तीखे विवाद होते रहते हैं। इसी विवाद के बाद एक गुट ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीने जैसा खतरनाक फैसला लिया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए किन्नरों ने फिनाइल पीते हुए अपना एक वीडियो भी जारी किया। पुलिस को सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और बलपूर्वक कमरे का दरवाजा खुलवाकर सभी किन्नरों को निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी

किन्नरों के इस विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी इंदौर आई थीं और उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात भी की थी। कई दिनों से चल रहे इस विवाद में पहले भी एसआईटी (SIT) गठित हो चुकी है, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है और विवाद जारी है।

बुधवार रात फिनाइल पीने के बाद किन्नरों के एक गुट ने नंदलालपुरा चौराहे पर आकर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने हस्तक्षेप कर किन्नरों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खुलवाया और हालात को नियंत्रण में किया।

सभी खतरे से बाहर

अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि समय पर इलाज मिलने से सभी 22 किन्नरों की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और विवाद से जुड़े सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com