ट्रम्प से डरते हैं मोदी- राहुल गांधी

ट्रम्प से डरते हैं मोदी- राहुल गांधी

Congress Party: कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी मोदी को घेरते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प, पांच अलग-अलग देशों में 51 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने टैरिफ और व्यापार को दबाव के हथियार के रूप में इस्तेमाल करके हस्तक्षेप किया और भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने पर मजबूर किया।

Congress Party: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि मोदी, जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेतुकी बातों पर चुप्पी साध लेते हैं उससे लगता है कि वह, उनसे डरे हुए हैं।

रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत 

गांधी ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा “प्रधानमंत्री मोदी, ट्रम्प से डरे हुए हैं। वह ट्रम्प को यह फैसला करने और ऐलान करने की इजाजत देते हैं कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।

अमेरिकी यात्रा कर दी गई रद्द

उन्होंने कहा कि अचरज की बात यह है कि मोदी उनसे बात करने का प्रयास करते हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति अनदेखी कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी “बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं। वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी गयी। शर्म अल-शेख में शामिल नहीं हुए। ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं करते।

ऑपरेशन सिंदूर रोकने पर किया मजबूर 

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी मोदी को घेरते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प, पांच अलग-अलग देशों में 51 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने टैरिफ और व्यापार को दबाव के हथियार के रूप में इस्तेमाल करके हस्तक्षेप किया और भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने पर मजबूर किया। फिर भी श्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं और कोई जवाब नहीं देते।

अमेरिका को सौंप दिए हैं फैसले

उन्होंने कहा “अब राष्ट्रपति ट्रम्प ने कल कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल का आयात नहीं करेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कई अहम फ़ैसले अमेरिका को सौंप दिए हैं। छप्पन इंच का सीना अब सिमटकर सिकुड़ गया है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com