सुबह देर तक सोते बच्चों को मां ने ऐसे उठाया, बुलाए बैंड वाले, देखें नजारा

सुबह देर तक सोते बच्चों को मां ने ऐसे उठाया, बुलाए बैंड वाले, देखें नजारा

Viral Video: आप अगर उन लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि इस दुनिया में जितने भी अतरंगी मामले होते हैं या फिर कुछ अनोखा होता है वो सोशल मीडिया पर किसी न किसी दिन देखने को मिल ही जाता है।

Viral Video: अभी सोशल मीडिया का दौर चल रहा है और लगभग हर कोई सोशल मीडिया का यूज करता हुआ मिल ही जाता है। यहां तक कि बच्चे और बुजुर्ग लोग भी आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। आपको बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए होंगे।

दुनिया में अतरंगी मामले

आप अगर उन लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि इस दुनिया में जितने भी अतरंगी मामले होते हैं या फिर कुछ अनोखा होता है वो सोशल मीडिया पर किसी न किसी दिन देखने को मिल ही जाता है। अभी भी एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बैंड वाले एक घर की सीढ़ी पर चढ़ रहे हैं। उनका वीडियो बनाने वाली महिला कहती है कि अभी मत बजाना। इसके बाद महिला उनको लेकर एक कमरे में जाती है जहां उनके बच्चे सो रहे हैं। 

अब रूम में जाने के बाद नजर वो ढोल आदि बजाना शुरू कर देते हैं जिससे बच्चों की नींद टूट जाती है मगर वो फिर से कंबल ओढ़कर सो जाते हैं। अब कुछ देर के बाद लड़की तो उठ जाती है मगर दूसरे बच्चे को फर्क ही नहीं पड़ता है। अब वायरल दावों के मुताबिक बच्चे सुबह देर तक सो रहे थे तो उनकी मां ने उन्हें उठाने के लिए बैंड को बुला लिया।

भाई दादा दादी के बारे में सोचो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, मदर ऑफ द ईयर। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। 

एक यूजर ने लिखा- मम्मी खतरनाक है। दूसरे यूजर ने लिखा- जाग जाओ रे आलसियों सुबह हो गई, ये ऐसा साउंड कर रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- वाह ये हुई न बात। चौथे यूजर ने लिखा- भाई दादा दादी के बारे में सोचो। एक अन्य यूजर ने लिखा- कलयुग के कुंभकरण।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com