Office Dance Video: ऑफिस में लड़की का गजब डांस, लूट ले गई महफिल, Video पर अंधाधुंध लाइक्स

Office Dance Video: ऑफिस में लड़की का गजब डांस, लूट ले गई महफिल, Video पर अंधाधुंध लाइक्स

Office Dance Video: अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक ऑफिस के अंदर का है। दिवाली के मौके पर लोग पूरी तरह से तैयार होकर आए हैं ताकि ऑफिस के अंदर दिवाली की वाइब देखने को मिले।

Office Dance Video: दिवाली का त्योहार पर हर ऑफिस में फंक्शन आदि होते हैं, इस बीच एक ऑफिस में लड़की का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

जिसपर लोगों ने बहुत पंसद किया है। कई वीडियो को दो-तीन अकाउंट से आपको दिख जाते होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे अंधाधुंध लाइक्स मिले हुए हैं। 

वायरल वीडियो में गजब का डांस

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक ऑफिस के अंदर का है। दिवाली के मौके पर लोग पूरी तरह से तैयार होकर आए हैं ताकि ऑफिस के अंदर दिवाली की वाइब देखने को मिले।

ऑफिस के अंदर काम को साइड करके लोग मनोरंजन भी कर रहे हैं और इसी कड़ी में एक लड़की ने फिल्मी गाने पर ऐसा कमाल का डांस किया कि वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया। लड़की का डांस देख हर कोई ताली बजाता हुआ नजर आ रहा है और कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

sharma__ji_ki_beti अकाउंट से पोस्ट

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर sharma__ji_ki_beti नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 5 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक इंसान कई टैलेंट। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया डांस। तीसरे यूजरे ने लिखा- छिपा हुआ टैलेंट, सुपर। चौथे यूजर ने लिखा- डांस ऐसा कि साथ में थिरकने को जी चाहे।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com