Pakistan Airstrike On Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार रात धमाकों जोरदार धमाके हुए। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कैंपों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की।
धमाके और गोलीबारी की आवाज़
अफगानिस्तान में कई चश्मदीदों ने शहर के ऊपर से लड़ाकू विमानों के उड़ने की आवाज की पुष्टि की। रात 12 बजे काबुल के ईस्ट एरिया में आसमान में विमानों की गर्जना और फिर धमाके हुए। धमाकों के बाद गोलीबारी की भी खबरें रिपोर्ट की गईं।
TTP चीफ के मारे जाने की बात
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एयरफोर्स ने TTP चीफ मुफ्ती नूर वली मेहसूद को मारने का दावा किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महसूद पूर्वी काबुल में बने एक ठिकाने में मौजूद था। उसकी कार और गेस्टहाउस को निशाना बनाया गया। तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
ऑडियो के जरिए दिया संदेश
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, शाहिद अब्दुल हक चौक के पास हुए हवाई हमले का उद्देश्य TTP प्रमुख नूर वली मेहसूद को निशाना बनाना था, जिसने 2018 में संगठन का नेतृत्व संभाला। हालांकि, मेहसूद ने एक ऑडियो संदेश में कहा कि वह सुरक्षित है और उसकी मौत या गायब होने की खबरें गलत हैं।
भारत यात्रा पर आमिर मुत्तकी
पाकिस्तान ने काबुल पर ऐसे वक्त में एयरस्ट्राइक की है जब, तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी 7 दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं। वे यहां पर 7 दिन रहेंगे।
मुत्तकी पर पाक ने सवाल उठाए
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से एक टीवी इंटरव्यू में मुत्तकी की भारत यात्रा पर सवाल किया गया था। इस पर ख्वाजा उखड़ गए और अफगान लोगों को उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अफगानी हमेशा से भारत के प्रति वफादार रहे हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है क्योंकि वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं।