पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 लोग घायल

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 लोग घायल

Pakistan Cylinder Blast: धमाके से सुप्रीम कोर्ट की इमारत को क्षति पहुंची है, जिसके बाद से वहां अफरातफरी मच गई। वकील, जजों के स्टाफ और अन्य कर्मचारी तुरंत सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर कोर्ट से बाहर निकल आए।

Pakistan Cylinder Blast: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की बेसमेंट में गैस सिलेंडर फट गया है। सिलेंडर फटने से चार लोगों के घायल होने की सूचना है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, विस्फोट उस समय हुआ जब इमारत के सेंट्रल एसी सिस्टम की मरम्मत का काम चल रहा था।

लोगों में दहशत का माहौल

धमाके से सुप्रीम कोर्ट की इमारत को क्षति पहुंची है, जिसके बाद से वहां अफरातफरी मच गई। वकील, जजों के स्टाफ और अन्य कर्मचारी तुरंत सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर कोर्ट से बाहर निकल आए। फिलहाल लोगों में दहशत का माहौल है।

कैंटीन का फर्नीचर हुआ क्षतिग्रस्त

बताया गया कि बेसमेंट में स्थित कैफेटेरिया सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए है। वहीं पर यह हादसा सामने आया। धमाके से कैंटीन का फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया और संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

रेस्क्यू टीम पहुंची

तेज आवाज वाले इस विस्फोट की गूंज कई दूर तक सुनाई दी। कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू टीम और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायल कर्मचारी, जो एसी प्लांट के पास काम कर रहे थे, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com