PM Modi on Chhath Puja: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूर्य देव के सम्मान में मनाए जाने वाले चार दिवसीय पर्व छठ पूजा के पावन समापन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी।
छठ के महापर्व का पावन समापन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘एक्स हैंडल’ पर एक पोस्ट में इस अवसर पर लिखा- “आज, भगवान सूर्य देव को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ के महापर्व का पावन समापन हो गया।
महान परंपरा की दिव्य झलक
उन्होंने इस पर्व के गहन महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस चार दिवसीय अनुष्ठान ने सभी को “छठ पूजा की हमारी महान परंपरा की दिव्य झलक” देखने का अवसर प्रदान किया।
व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को नमन
प्रधानमंत्री ने प्रतिभागियों, विशेष रूप से कठिन व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, “मैं व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को सादर नमन करता हूँ।
परिवारों में सुख, समृद्धि और कल्याण
सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि “छठी मैया की असीम कृपा” उनके जीवन को प्रकाशित करे और उनके परिवारों में सुख, समृद्धि और कल्याण लाए।