PM Modi करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का अंतिम चरण भी शुरू

PM Modi करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का अंतिम चरण भी शुरू

PM Modi Visit Mumbai: पीएम मोदी दो दिनों का महाराष्ट्र दौरा करेंगे। इस दौरान वे राज्य में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। जिससे मुंबई की रफ्तार पहले के मुकाबले और अधिक बढ़ जाएगी। यात्रियों को जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा।

PM Modi Visit Mumbai: PM मोदी दो दिनों का महाराष्ट्र दौरा करेंगे। इस दौरान वे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) के साथ मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। वहीं Mumbai One मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। STEP स्किल प्रोग्राम को भी नई ऊंचाईया मिलेगी।

नवी मुंबई हवाई अड्डे की खासियत

ये भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है।

नवी मुंबई एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल 1160 हेक्टेयर है।

ये हर साल 9 करोड़ यात्री और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को मैनेज करेगा।

एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल ऑटोमैटिक पीपल मूवर (APM) के जरिए आपस में जुड़े होंगे।

इसका निर्माण Public-Private Partnership (PPP) मॉडल पर हुआ है।

इस एयरपोर्ट को वॉटर टैक्सी से सीधे कनेक्टिविटी दी गई है और ये इस तरह का देश का पहला एयरपोर्ट होगा।

एयरपोर्ट के पास 47 MW सोलर पावर प्लांट और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) स्टोरेज की क्षमता होगी।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अडाणी ग्रुप की कंपनी Adani Airports Holdings की 74% हिस्सेदारी होगी और बाकी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी CIDCO के पास होगी।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com