पीएम मोदी LNJP अस्पताल पहुंचे, ब्लास्ट में हुए घायलों से की मुलाकात

पीएम मोदी LNJP अस्पताल पहुंचे, ब्लास्ट में हुए घायलों से की मुलाकात

PM Modi LNJP Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे से वापस लौटते ही दिल्ली विस्फोट में हुए घायलों से मिलने पहुंचे है। पीएम आवास जाने के बजाय पीएम मोदी LNJP अस्पताल पहुंचे हैं।

PM Modi LNJP Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे से वापस लौटते ही दिल्ली विस्फोट में हुए घायलों से मिलने पहुंचे है। पीएम आवास जाने के बजाय पीएम मोदी LNJP अस्पताल पहुंचे हैं। यहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात की है। इसके साथ ही लोगों को पूरी मदद का भरोसा भी दिलाया है। 

पीएम मोदी ने भूटान में भी अपने संबोधन में कहा था कि षड्यंत्रकारी को छोड़ा नहीं जाएगा। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक होने वाली है। 

यहां उन्होंने डॉक्टरों की टीम से भी मुलाकात की है। अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात के बाद एक बार फिर पीएम मोदी ने कहा कि षड़यंत्रकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

NIA मामले की जांच में जुटी

लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में केस दर्ज किया है। हालांकि पूरे मामले की जांच NIA को सौंपी गई है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com