BJP Party Workers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 अक्टूबर को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसी कार्यक्रम के साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत कर देगी।
भाजपा की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा। चुनाव की तारीख नज़दीक आने के साथ ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संवाद कार्यक्रम भाजपा की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।
बिहार में भाजपा- राजग गठबंधन की जीत
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश साझा करते हुये लिखा है कि, ‘बिहार में भाजपा- राजग गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। मुझे 15 अक्टूबर को ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान से जुड़ने और अपने सुझाव साझा करने की अपील भी की है।