Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, अस्पताल में ली अखिरी सांस

Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, अस्पताल में ली अखिरी सांस

Rajvir Jawanda Death: राजवीर जवंदा के निधन से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है। मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राजवीर की फोटो शेयर करते हुए शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि राजवीर बहुत ही नेक और खुशमिजाज इंसान थे, उनका ऐसे चले जाना बहुत दुख भरा है।

Rajvir Jawanda Death: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया है। राजवीर जवंदा की उम्र 35 साल। हिमाचल प्रदेश में हुए बाइक एक्सीडेंट के बाद से ही राजवीर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे।

डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। उनके अचानक चले जाने से पूरे संगीत जगत और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।

सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,राजवीर जवंदा 27 सितंबर को मोटरसाइकिल से शिमला की ओर जा रहे थे, तभी सोलन जिले के रास्ते में उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत मोहाली अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। 11 दिन से वो वेंटिलेटर पर थे।

पंजाबी स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

राजवीर जवंदा के निधन से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है। मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राजवीर की फोटो शेयर करते हुए शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि राजवीर बहुत ही नेक और खुशमिजाज इंसान थे, उनका ऐसे चले जाना बहुत दुख भरा है।

प्यारे राजवीर, अलविदा. इतनी कम उम्र में इस होनहार जिंदगी के चले जाने से दिल टूट गया है। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए मेरी प्रार्थना। आशा है आप इस मुश्किल समय में हिम्मत और सुकून हासिल करेंगे। आप बहुत जल्दी चले गए, लेकिन हम आपको कभी नहीं भूलेंगे। नीरू बाजवा के अलावा पंजाबी स्टार हिमांशी खुराना समेत इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दी है।

Shailendra

Shailendra

uttambharat6@gmail.com