रश्मिका मंदाना ने लुटाया विजय पर प्यार, बोलीं गोली खा लूंगी

रश्मिका मंदाना ने लुटाया विजय पर प्यार, बोलीं गोली खा लूंगी

Rashmika Love Vijay: ऐसा कोई जो ईमानदार हो और हर मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ा रहे। अगर कल ऐसा समय आता है जब मेरे खिलाफ कोई जंग छिड़ जाए, तो वो मेरे साथ लड़े, मेरे लिए लड़े।

Rashmika Love Vijay: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा दोनों की नजदीकियों के चर्चे हैं। पिछले महीने इंगेजमेंट के भी चर्चे रहे और अब कहा जा रहा है, कि दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

रश्मिका और विजय फरवरी 2026 में उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे, हालांकि इस पर भी दोनों ने अब तक चुप्पी साध रखी है। 

विजय देवरकोंडा से शादी करूंगी- रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान न सिर्फ ‘परफेक्ट पार्टनर’ की क्वालिटीज बताईं बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह अपने लाइफ पार्टनर के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार हैं। यही नहीं, रश्मिका ने यहां खुलकर ये बात भी कह दी कि वह विजय देवरकोंडा से शादी करेंगी।

रश्मिका ने बताई क्वालिटीज

दरअसल, इवेंट के दौरान रश्मिका से पूछा गया कि वह अपने लाइफ पार्टनर में क्या खासियत ढूंढती हैं? तो अभिनेत्री ने जवाब में कहा- 'मुझे अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए जो चीजों को गहराई से समझता हो। 

जो जिंदगी को अपने नजरिए से देखे और हर परिस्थिति को समझने की कोशिश करे। ऐसा कोई जो ईमानदार हो और हर मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ा रहे।

अगर कल ऐसा समय आता है जब मेरे खिलाफ कोई जंग छिड़ जाए, तो वो मेरे साथ लड़े, मेरे लिए लड़े। उसके लिए मैं भी लड़ूंगी, गोली भी खा लूंगी, प्यार को लेकर मेरा यही पैमाना है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com