Road Accident: इंदौर-खंडवा हाईवे पर यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

Road Accident: इंदौर-खंडवा हाईवे पर यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

Road Accident: घायल यात्री सरला ने बताया कि भेरूघाट के पहले बस ढाबे पर रुकी थी। इस दौरान यहां ड्राइवर ने नशा कर लिया। उसने स्पीड में बस चलाते हुए खाई में उतार दी। कुछ लोगों ने रस्सी से हमें खीचकर बाहर निकाला। वही अन्य यात्री पूजा ने बताया कि बस में सभी लोग सीटों पर बैठे थे।

Road Accident: इंदौर-खंडवा हाईवे पर यात्रियों से भरी बस भेरूघाट के पास 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य लोग घायल है, जिनका का एमवाय में इलाज जारी है।

ड्राइवर नशे में था 

घायल यात्री सरला ने बताया कि भेरूघाट के पहले बस ढाबे पर रुकी थी। इस दौरान यहां ड्राइवर ने नशा कर लिया। उसने स्पीड में बस चलाते हुए खाई में उतार दी। कुछ लोगों ने रस्सी से हमें खीचकर बाहर निकाला। वही अन्य यात्री पूजा ने बताया कि बस में सभी लोग सीटों पर बैठे थे, तभी मोड़ पर बस असंतुलित हुई और खाई में जा गिरी।

मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।

ड्राइवर ने खो दिया संतुलन

हादसा सोमवार रात करीब 9.45 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार बस ओंकारेश्वर से इंदौर लौट रही थी। अचानक सामने से किसी वाहन के गुजरने पर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। बस खाई में जाते ही अफरा-तफरी मच गई। यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com