पटियाला में रोडवेज़ बस और ट्रक की टक्कर, कंडक्टर समेत 2 की मौत

पटियाला में रोडवेज़ बस और ट्रक की टक्कर, कंडक्टर समेत 2 की मौत

Bus Truck Accident: हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक और बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया।

Bus Truck Accident: पंजाब के पटियाला के सरहिंद रोड पर गांव हसनपुर के पास आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना पठानकोट डिपो की पंजाब रोडवेज़ बस और एक ट्रक के बीच हुई। 

अफरा तफरी का माहौल

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक और बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया।

कंडक्टर समेत 2 की मौत

टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पटियाला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com