करनदीप की सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- धामी

करनदीप की सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- धामी

CM Dhami: उल्लेखनीय है कि देहरादून के 22 वर्षीय करनदीप सिंह राणा मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट के पद पर तैनात थे और वे 20 सितंबर को एमटी फ्रंट प्रिंसेस शिप से गायब हैं। शिपिंग कंपनी या सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।

CM Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मर्चेंट नेवी में कार्यरत उत्तराखंड के करनदीप सिंह राणा के लापता होने पर चिंता जताई। मुख्यमंत्री ने करनदीप के पिता से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें हरसंभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिया है।

निरंतर संपर्क में केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि करनदीप की सुरक्षा और शीघ्र सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस मामले में केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के साथ निरंतर संपर्क में है। उन्होंने स्वयं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई और आवश्यक सहयोग के लिए वार्ता करने का निर्णय लिया है।

परिजनों से धैर्य रखने की अपील

धामी ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ हर आवश्यक कदम उठा रही हैं ताकि करनदीप का पता लगाया जा सके और उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा सके। मुख्यमंत्री ने करनदीप सिंह राणा के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी चिंता और पीड़ा को समझती है और इस दिशा में पूरी गंभीरता से प्रयासरत है।

सरकार की ओर से नहीं संतोषजनक जवाब

उल्लेखनीय है कि देहरादून के 22 वर्षीय करनदीप सिंह राणा मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट के पद पर तैनात थे और वे 20 सितंबर को एमटी फ्रंट प्रिंसेस शिप से गायब हैं। शिपिंग कंपनी या सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। करनदीप की बहन सिमरन राणा के अनुसार करनदीप 18 अगस्त को सिंगापुर से शिप पर चढ़े थे और यह शिप इराक होते हुए चीन की ओर जा रहा था।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com