Saifni: आपसी रंजिश में पशुशाला में लगाई आग, एक कटिया जिंदा जली, मां झुलसी

Saifni: आपसी रंजिश में पशुशाला में लगाई आग, एक कटिया जिंदा जली, मां झुलसी

Saifni: इस जघन्य वारदात में एक बेजुबान कटिया (भैंस का बच्चा) की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य कटरा (भैंसा का बच्चा) और एक पशु भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग बुझाने के प्रयास में पीड़ित की मां भी झुलस गई हैं। ​जानकारी के अनुसार, रायपुर का माजरा निवासी सुखबीर की पशुशाला रोड के दूसरी ओर स्थित है।

Saifni: क्षेत्र के रायपुर का माजरा गांव में आपसी विवाद और पुरानी रंजिश के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन लोगों ने एक ग्रामीण की पशुशाला को पेट्रोल डालकर फूंक दिया। 

गंभीर रूप से झुलस गए पशु

इस जघन्य वारदात में एक बेजुबान कटिया (भैंस का बच्चा) की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य कटरा (भैंसा का बच्चा) और एक पशु भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग बुझाने के प्रयास में पीड़ित की मां भी झुलस गई हैं। ​जानकारी के अनुसार, रायपुर का माजरा निवासी सुखबीर की पशुशाला रोड के दूसरी ओर स्थित है, जहां उनके पशु बंधे थे।

पेट्रोल पशुओं की कोठरी के ऊपर...

मंगलवार (या जो भी दिन हो) देर शाम पीड़ित की मां परमेश्वरी पशुओं को चारा डालने गई थीं। इसी दौरान, गांव के ही सर्वेश और उसके दो पुत्र पप्पू और नेकपाल वहां आ गए। बताया जाता है कि सर्वेश और पप्पू के कहने पर नेकपाल ने केन में भरा पेट्रोल पशुओं की कोठरी के ऊपर पड़े छप्पर पर फेंक दिया।

तीनों आरोपी फरार

इसके बाद सर्वेश और पप्पू ने माचिस की तिल्ली से आग लगा दी। ​आग लगते ही पशुशाला धू-धू कर जलने लगी और पीड़ित की मां परमेश्वरी चीखने-चिल्लाने लगीं। बताया जा रहा है कि तभी तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। ​पीड़ित सुखबीर ने बताया कि लगभग चार दिन पूर्व पीड़ित का कटरा उक्त लोगों के घर में घुस गया था जिसको लेकर पीड़ित से कुछ कहासुनी हो गई थी। 

बेजुबान पशुओं के साथ क्रूर घटना

इसी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने उनके बेजुबान पशुओं के साथ इस तरह की क्रूर घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में उनकी मां परमेश्वरी का भी एक हाथ जल गया है। एक कटिया की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है, जबकि दूसरा कटरा भी बेहद गंभीर स्थिति में है। इसके अलावा एक अन्य पशु भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। ​

ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com