पाक में महिला श्रद्धालु के निकाह के बाद SGPC सख्त, महिलाओं के वीज़ा आवेदन पर रोक

पाक में महिला श्रद्धालु के निकाह के बाद SGPC सख्त, महिलाओं के वीज़ा आवेदन पर रोक

Marriage Female Devotee: SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि सरबजीत कौर के मामलों की समय रहते जांच होनी चाहिए थी। उन्होंने सवाल उठाया कि महिला के नाम बदलने और निकाह की जानकारी मीडिया में आने के बाद साफ है।

Marriage Female Devotee: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पाकिस्तान जाने वाली अकेली महिला श्रद्धालुओं के वीज़ा आवेदन पर कड़े नियम लागू कर दिए हैं। यह फैसला उस घटना के बाद लिया गया है, जिसमें पंजाब की सरबजीत कौर पाकिस्तान जाकर वापस नहीं लौटीं, बल्कि वहां नाम बदलकर निकाह कर लिया।

महिला के नाम बदलने और निकाह...

SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि सरबजीत कौर के मामलों की समय रहते जांच होनी चाहिए थी। उन्होंने सवाल उठाया कि महिला के नाम बदलने और निकाह की जानकारी मीडिया में आने के बाद साफ है कि वह पहले से पाकिस्तान में किसी संपर्क में थी, फिर भी जांच एजेंसियां इसकी भनक क्यों नहीं लगा पाईं।

पाकिस्तान वीज़ा पर सख्ती

SGPC ने घोषणा की है कि अब वह अकेली महिला यात्रियों के पाकिस्तान वीज़ा आवेदन को आगे नहीं बढ़ाएगा। यह निर्णय संभावित जोखिमों को देखते हुए लिया गया है।

सरबजीत कौर नहीं लौटी

सरबजीत कौर 4 नवंबर को 1932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान गई थीं, लेकिन वापसी जत्थे में शामिल नहीं हुईं। उनके इमिग्रेशन फॉर्म में राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली पाए जाने से संदेह बढ़ा, जिसके बाद भारतीय एजेंसियों ने पाक अधिकारियों से संपर्क कर जांच शुरू की। अब पुष्टि हुई है कि सरबजीत ने पाकिस्तान में निकाह कर लिया है।

गुरुद्वारा कमेटी ने उठाए थे सवाल

इस घटना पर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह अरोड़ा ने भी सुझाव दिया था कि अकेली महिलाओं को पाकिस्तान यात्रा की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। SGPC ने अब इस दिशा में नियमों में बदलाव किया है।

2018 का मामला आया सामने

यह पहला मामला नहीं है। 2018 में भी होशियारपुर की किरण बाला पाकिस्तान जाकर धर्म परिवर्तन कर मुसलमान युवक से निकाह कर चुकी है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज थे।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com