सोनिया, खरगे, राहुल ने शहीद दिवस पर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

सोनिया, खरगे, राहुल ने शहीद दिवस पर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक पर एक पोस्ट में इंदिरा के शब्दों को उधृत कर उन्हें नमन करते हुए कहा “जब तक मुझ में साँस है तब तक सेवा ही नहीं जाएगी और जब मेरी जान जायेगी तब मैं ये कह सकती हूँ कि...

Indira Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वें शहादत दिवस पर शुक्रवार को उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

खरगे, सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी ने सुबह पूर्व प्रधानमंत्री कि समाधि शक्ति स्थल आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इंदिरा के शब्दों को उधृत कर उन्हें नमन

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक पर एक पोस्ट में इंदिरा के शब्दों को उधृत कर उन्हें नमन करते हुए कहा “जब तक मुझ में साँस है तब तक सेवा ही नहीं जाएगी और जब मेरी जान जायेगी तब मैं ये कह सकती हूँ कि…एक एक खून का क़तरा जितना मेरा है, वह एक-एक ख़ून का क़तरा… एक भारत को जीवित करेगा।  इंदिरा गाँधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने पोस्ट में लिखा

खरगे ने अपनी पोस्ट में लिखा “भारत की एकता व अखंडता को संजाएँ रखने के लिए, जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक सशक्त प्रगतिशील भारत का निर्माण किया, साहस की ऐसी प्रतिमूर्ति, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com