Accident: तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटे समेत 5 की मौत

Accident: तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटे समेत 5 की मौत

Accident: इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कार के नीचे एक युवक फंस गया। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी के नीचे से उसके शव को निकाला गया। घटना के बाद सड़क पर खून ही खून था।

Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने बाइक सवार समेत 7 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर हैं। घटना के समय गाड़ी की स्पीड 120KM की थी। यह हादसा शुक्रवार देर रात न्यू आगरा थाना क्षेत्र में थाने से कुछ ही दूरी पर नगला पुरी में हुआ।

मौके पर मची अफरा-तफरी

इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कार के नीचे एक युवक फंस गया। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी के नीचे से उसके शव को निकाला गया। घटना के बाद सड़क पर खून ही खून था। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया।

ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। लोग उसे पीटने लगे। मौका रहते ही पुलिस ने पहुंचकर उसे बचाया और थाने लेकर आई। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। 

उसने सबसे पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। जिसके बाद फिर कार आगे जाकर एक दीवार से टकराई रुक गई। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com