बांसवाड़ा के जंगल में युवक-युवती के शव मिलने से हड़कंप

बांसवाड़ा के जंगल में युवक-युवती के शव मिलने से हड़कंप

Banswara Forest: बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत ने बताया कि युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान गुजरात के महीसागर जिले के संतरामपुर थाना क्षेत्र के सेमलिया के रहने वाले धर्मेश पुत्र मुकेश भाई के रूप में हुई।

Banswara Forest: जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वरेठ के घने जंगलों में युवक-युवती के सड़े गले शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का सिर पेड़ के फंदे पर फंसा था और धड़ अलग होने को था। युवती का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला।

आधार कार्ड से उसकी पहचान

बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत ने बताया कि युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान गुजरात के महीसागर जिले के संतरामपुर थाना क्षेत्र के सेमलिया के रहने वाले धर्मेश पुत्र मुकेश भाई के रूप में हुई, जबकि लड़की की पहचान शीतल पुत्री लवजी गरासिया के रूप में हुई।

थाना पुलिस को सूचित किया

बताया जाता है कि बुधवार को ग्रामीण जब जंगल में लकड़ी काटने गए तो उन्होंने पेड़ पर लटका शव देखा और अर्द्धनग्न अवस्था में युवती का शव पड़ा था। ग्रामीणों ने दिनेश को इसकी सूचना दी। दिनेश ने आनंदपुरी थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद थानाधिकारी कपिल पाटीदार और मानगढ़ चौकी से हेड कांस्टेबल पुष्पराज सिंह सहित जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे। 

पुलिस को तीन मोबाइल फोन मिले

बताया जाता है कि पुलिस को पहले युवती का अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला, उससे लगभग तीस फीट दूर युवक का शव मिला। मौके पर पुलिस को तीन मोबाइल फोन भी मिले। एफएसएल टीम बुलाकर पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए। युवती का शव पुराना होने से जमीन से चिमक गया था।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com