लीबिया में गैस सिलेंडर विस्फोट में तीन लोगों की मौत

लीबिया में गैस सिलेंडर विस्फोट में तीन लोगों की मौत

Libya Gas Cylinder Explosion: आपातकालीन एवं एम्बुलेंस सेवा की सबराथा शाखा ने फेसबुक पर बताया कि एक गैस सिलेंडर के कारण हुए विस्फोट में गैराज की छत पूरी तरह ढह गई और मरम्मत उपकरणों को भी काफी नुकसान पहुँचा।

Libya Gas Cylinder Explosion: लीबिया के सबराथा शहर में एक कार मरम्मत गैराज में गुरुवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय आपातकालीन सेवा ने यह जानकारी दी है।

आपातकालीन एवं एम्बुलेंस सेवा की सबराथा शाखा ने फेसबुक पर बताया कि एक गैस सिलेंडर के कारण हुए विस्फोट में गैराज की छत पूरी तरह ढह गई और मरम्मत उपकरणों को भी काफी नुकसान पहुँचा। सबराथा लीबिया की राजधानी त्रिपोली से 85 किमी पश्चिम में स्थित है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com