तंजानिया में आम चुनाव से पहले शीर्ष विपक्षी नेता गिरफ्तार

तंजानिया में आम चुनाव से पहले शीर्ष विपक्षी नेता गिरफ्तार

Tanzania Election: चाडेमा के उपाध्यक्ष जॉन हेचे को पार्टी नेता टुंडू लिस्सु के राजद्रोह के मुकदमे में शामिल होने की कोशिश करते समय हिरासत में लिया गया। चाडेमा ने एक बयान में आरोप लगाया कि सरकार ‘वरिष्ठ पार्टी नेताओं को गिरफ्तार करने और उन्हें चुनाव खत्म होने तक हिरासत में रखने’ की योजना बना रही है।

Tanzania Election: तंजानिया में अगले हफ्ते होने वाले आम चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार चाडेमा के उपाध्यक्ष जॉन हेचे को पार्टी नेता टुंडू लिस्सु के राजद्रोह के मुकदमे में शामिल होने की कोशिश करते समय हिरासत में लिया गया। चाडेमा ने एक बयान में आरोप लगाया कि सरकार ‘वरिष्ठ पार्टी नेताओं को गिरफ्तार करने और उन्हें चुनाव खत्म होने तक हिरासत में रखने’ की योजना बना रही है।चुनाव 29 अक्टूबर को होंगे। 

सरकार ने इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। चाडेमा ने कहा कि हेचे को बुधवार को दार एस सलाम स्थित हाईकोर्ट पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी ने बताया कि हेचे को दार एस सलाम से 1,300 किलोमीटर से भी ज़्यादा दूर उत्तरी शहर तारीमे ले जाया जा रहा है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com