दिल्ली ब्लास्ट में तुर्की कनेक्शन, जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट में तुर्की कनेक्शन, जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

Delhi Blast Turkiye Connection: दिल्ली कार धमाके के तार तुर्की से जुड़े है। तुर्की में मुजम्मिल और उमर के जैश-ए-मोहम्मद के हैंडलर से मुलाकात करने की बात कही जा रही है।

Delhi Blast Turkiye Connection: दिल्ली कार धमाके के तार तुर्की से जुड़े है। तुर्की में मुजम्मिल और उमर के जैश-ए-मोहम्मद के हैंडलर से मुलाकात करने की बात कही जा रही है। दोनों के यात्रा को लेकर खुफिया एजेंसी और ज्यादा जानकारी जुटा रही है। दोनों ने दिल्ली ब्लास्ट से पहले तुर्की की यात्रा की थी।

सूत्रों के मुताबिक मुजम्मिल और उमर के पासपोर्ट में तुर्की के स्टेंप मिले है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ग्रुप बनाने से पहले दोनों ने तुर्की की यात्रा की थी। जैश के हैंडलर से मुलाकात के बाद दोनों ने अपने प्लान को आगे बढ़ाया।

ऑपरेशन सिंदूर में तुर्की ने की थी पाक की मदद

तुर्की को पाकिस्तान का करीबी दोस्त माना जाता है। ऑपरेशन सिंदूर के वक्त तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। तुर्की ने भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पाकिस्तान को कई ड्रोन और हथियार मुहैया कराए थे। तुर्की जैश के हैंडलर के लिए सबसे मुफीद है। क्योंकि जैश के खिलाफ तुर्की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करेगा।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com