UIDAI ने नया आधार एप लॉन्च किया, अब घर बैठे होंगे जरुरी काम, पूरी खबर पढ़ें

UIDAI ने नया आधार एप लॉन्च किया, अब घर बैठे होंगे जरुरी काम, पूरी खबर पढ़ें

Aadhaar On Phone: अब पुराना mAadhaar एप बंद हो जाएगा। अब फेस स्कैन से शेयरिंग होगी, तो अन-ऑथराइज्ड एक्सेस मुश्किल हो जाएगा। UIDAI के ऑफिशियल ने कहा कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह सेफ रहेगा।

Aadhaar On Phone: UIDAI ने नया आधार एप लॉन्च कर दिया है। UIDAI ने बताया कि नया एप ज्यादा सेफ और यूजर फ्रेंडली है। इस एप से आप घर बैठे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ जैसी डीटेल्स बदल सकेंगे।

वहीं फेस स्कैन से सिक्योर तरीके से ID शेयर भी कर सकेंगे। वहीं पुराना mAadhaar एप बंद हो जाएगा। एप के जरिए अपना आधार हमेशा फोन में कैरी कर सकेंगे। इस बात की जानकारी आधार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी।

एप में बढ़ाई गई सिक्योरिटी 

आधार डेटा लीक होने की शिकायतें पहले आती थीं। अब फेस स्कैन से शेयरिंग होगी, तो अन-ऑथराइज्ड एक्सेस मुश्किल हो जाएगा। UIDAI के ऑफिशियल ने कहा कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह सेफ रहेगा। कोई थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर पाएगा। एप में एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन है।

नया एप कैसे काम करेगा

UIDAI की तरफ से लॉन्च किया गया ये नया आधार एप पुराने mAadhaar की जगह लेगा। एप का नाम आधार है ये डिजिटल इंडिया को मजबूत बनाने के लिए है।

इस एप के जरिए अब आधार कार्ड फोन में डाउनलोड करके रख सकेंगे। शेयरिंग के लिए फेस ऑथेंटिकेशन यूज होगा, जो बायोमेट्रिक सिक्योरिटी देगा।

नए एप के नए फीचर्स

फोन में आधार कैरी करें
फेस स्कैन शेयरिंग
सिक्योर लॉगिन
आसान अपडेट
मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट
ऑफलाइन यूज

नया एप डाउनलोड और यूज करें

प्ले स्टोर या एप स्टोर पर 'Aadhaar New App' या UIDAI ऑफिशियल सर्च करें।
आधार नंबर और ओटीपी से रजिस्टर करें।
फेस स्कैन सेटअप करें।
आधार डाउनलोड और शेयर करें।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com