Valmiki Birth Anniversary: Saifni में वाल्मीकि जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा

Valmiki Birth Anniversary: Saifni में वाल्मीकि जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा

Valmiki Birth Anniversary: नगर में मंगलवार को भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा नगर पंचायत सैफ़नी के चेयरमैन फैज़ान खान और क्षेत्राधिकारी (CO) हर्षिता सिंह द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से शुरू की गई।

​Valmiki Birth Anniversary: नगर में मंगलवार को भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा नगर पंचायत सैफ़नी के चेयरमैन फैज़ान खान और क्षेत्राधिकारी (CO) हर्षिता सिंह द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से शुरू की गई।

श्रद्धालुओं में उत्साह

​शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की सजीव झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें भगवान वाल्मीकि, लव-कुश, हनुमान जी, माता सीता, राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल थीं, साथ ही काली का अखाड़ा भी विशेष रूप से देखने लायक रहा। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। 

बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता

शोभायात्रा में बैंड-बाजे, ढोल-ताशे, और आतिशबाजी के साथ निकली, जिससे पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूब गया। ​इस अवसर पर शोभायात्रा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

इनमें शोभायात्रा अध्यक्ष विशाल वाल्मीकि, कमेटी अध्यक्ष राजेश वाल्मीकि, सलाहकार प्रिंस राज, महामंत्री संजय वाल्मीकि, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता जैसे रवि वाल्मीकि, अंकित, अरुण, रामकुमार, कारण सिंह, दिवाकर, अनिकेत, अमित, गिरवर, अंशु, कहानिया, सतीश, आदेश सहित समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Shailendra

Shailendra

uttambharat6@gmail.com