US Shutdown 12th Day: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को कहा कि सरकार का शटडाउन (सरकारी कमकाज ठप होना) जितना लंबा चलेगा, संघीय कार्यबल में उतनी ही अधिक कटौती होगी।
वेंस के इस बयान से उन लाखों लोगों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता और बढ़ जाएगी जो कांग्रेस में जारी गतिरोध के बीच पहले से ही बिना वेतन के छुट्टी पर हैं।
सेना को इस सप्ताह किया जाए भुगतान
उपराष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि चूंकि संघीय शटडाउन का 12वां दिन है इसलिए नयी कटौती ‘‘पीड़ादायक’’ होगी।हालांकि उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि इस सप्ताह सेना को भुगतान किया जाए और कुछ सेवाएं कम आय वाले अमेरिकियों के लिए संरक्षित की जाएंगी, जिनमें खाद्य सहायता भी शामिल है।
कटौतियां होंगी पीड़ादायक
वेंस ने फॉक्स न्यूज के ‘‘संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स’’ में कहा, ‘‘ यह जितना लंबा चलेगा, उतनी ही कटौतियां की जाएंगी। स्पष्ट रूप से इनमें से कुछ कटौतियां पीड़ादायक होंगी। यह ऐसी स्थिति नहीं है जिसका हम आनंद ले सकें। यह ऐसी स्थिति नहीं है जिसका हम इंतज़ार कर रहे थे लेकिन डेमोक्रेट्स ने हमें बहुत मुश्किल हालात में डाल दिया है।
अल्पकालिक वित्तीय सहायता का प्रस्ताव अस्वीकार
यह शटडाउन एक अक्टूबर को तब शुरू हुआ जब डेमोक्रटिक पार्टी के सदस्यों ने अल्पकालिक वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और मांग की कि विधेयक में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए संघीय रियायत का विस्तार शामिल किया जाए।