WHO ने कोल्ड्रिफ समेत 3 सिरप को लेकर दी चेतावनी, जान को खतरा

WHO ने कोल्ड्रिफ समेत 3 सिरप को लेकर दी चेतावनी, जान को खतरा

Indian Syrups Case: इस चेतावनी में शामिल ‘कोल्ड्रिफ’ वही घातक सिरप है, जिसने मध्य प्रदेश में सितंबर से अब तक 5 साल से कम उम्र के 25 बच्चों की जान ले ली है। जांच में सामने आया था कि इस सिरप में जहरीले डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मात्रा, तय सीमा से लगभग 500 गुना ज्यादा थी।

Indian Syrups Case: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने (WHO) ने भारत में बने कफ सिरप को लेकर चेतावनी दी है। WHO ने मिलावटी कफ सिरप को “गंभीर जोखिम” पैदा करने वाला बताया है। वहीं दुनिया भर के देशों से अपील की है कि अगर उनके बाजारों में ये दवाएं मिलती हैं, तो तुरंत इसकी जानकारी दी जाए।

दुनियाभर में निर्यात के आसार

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए WHO ने 9 अक्टूबर को भारत से यह सवाल किया था कि क्या यह जानलेवा ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप विदेशों में भी निर्यात किया गया था? भारत में दवाओं की निगरानी करने वाली अथॉरिटी, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने जवाब दिया कि कोई भी मिलावटी दवा देश से बाहर नहीं भेजी गई है और न ही अवैध निर्यात का कोई सबूत मिला है।

कोल्ड्रिफ सिरप लिस्ट में

इस चेतावनी में शामिल ‘कोल्ड्रिफ’ वही घातक सिरप है, जिसने मध्य प्रदेश में सितंबर से अब तक 5 साल से कम उम्र के 25 बच्चों की जान ले ली है। जांच में सामने आया था कि इस सिरप में जहरीले डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मात्रा, तय सीमा से लगभग 500 गुना ज्यादा थी। यह मिलावट बच्चों की मौत का कारण बनी।

इन 3 सिरप से खतरा

श्रीसन फार्मास्यूटिकल की कोल्ड्रिफ (Coldrif)
रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर (Respifresh TR)
शेप फार्मा की रीलाइफ (Relife)

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com