Nehal Modi Arrested: PNB घोटले के आरोपी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी पुलिस ने 4 जुलाई को निहाल मोदी को अरेस्ट किया है। ईडी और सीबीआई ने अमेरिका से निहाल के प्रत्यर्पण की मांग की थी।
17 जुलाई को होगी सुनवाई
निहाल मोदी की जमानत को लेकर अमेरिका में 17 जुलाई को सुनवाई होगी। अमेरिकी लॉ डिपार्टमेंट ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। निहाल पर 13,600 करोड़ रुपए के PNB घोटाले में शामिल होने और सबूत मिटाने का आरोप है। फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल करके गैर-कानूनी पैसे को छिपाया था।
दो गंभीर आरोपों में प्रत्यर्पण की कार्रवाई
अमेरिकी अभियोजन की ओर से दायर की गई शिकायत के अनुसार, प्रत्यर्पण की कार्रवाई दो आरोपों के आधार पर की जा रही है। पहला आरोप है- मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) का, जो कि भारत के “धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002” की धारा 3 के तहत आता है। दूसरा आरोप है – आपराधिक साजिश का, जो भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120-बी और 201 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।