Operation Mahadev: ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय जवानों ने जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। सेना का ऑपरेशन महादेव जारी है। बता दें कि श्रीनगर के दाचीगाम इलाके के ऊपरी इलाके लिडवास में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। जिसमें 3 आतंकी मारे गए हैं।
TRF का ठिकाना ध्वस्त
CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन दाचीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्सों में जारी है। यह वही क्षेत्र है जहां जनवरी में भी TRF का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था।
तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि
लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना जंगलों वाला इलाका है, जो त्राल से पहाड़ी रास्तों से जुड़ता है। इस इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। इस ऑपरेशन को सेना की चिनार कॉर्प्स लीड कर रही है, जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की।
इलाके में सुरक्षाबल एक्टिव
इंडियन आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दूर से दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। हरवान इलाके में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है।
सेना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी
सेना की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। यह कार्रवाई दिखाती है कि सेना आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है और किसी भी हालत में आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।
धार्मिक पहचान के आधार पर बनाया निशाना
22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आतंकियों ने पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुनकर निशाना बनाया था। घटना पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में हुई थी।
तीनों आतंकियों के जारी किए गए थे स्केच
हमले के बाद जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए थे, जिनकी पहचान अनंतनाग के आदिल हुसैन ठोकर, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली उर्फ तल्हा भाई के रूप में हुई है। अनंतनाग पुलिस ने 24 अप्रैल को इन तीनों आतंकियों के स्केच जारी किए थे।