Operation Sindoor: लोकसभा में सोमवार को एक दुर्लभ राजनीतिक सौहार्द देखने को मिला, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश दौरों के लिए विपक्षी नेताओं पर भरोसा जताना प्रधानमंत्री का “बड़प्पन” है।
सुले ने बताया कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के बाद सात अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजे। इनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व राजदूतों सहित कई विपक्षी नेताओं ने विभिन्न देशों का दौरा किया। स्वयं सुले की अगुवाई वाले दल ने मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया।
पहले देश, फिर पार्टी
लोकसभा में संबोधन के दौरान सुले ने कहा, जब देश का सवाल आता है, तो पहले देश, उसके बाद राज्य और पार्टी आती है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भरोसा दिखाया, यही सशक्त लोकतंत्र का उदाहरण है।
लोकसभेत ‘ऑपरेशन सिंदूर’वरील चर्चेत राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार पक्षाच्या वतीने सहभागी झाले. यावेळी भारतीय सैन्य, जम्मू काश्मीर पोलीस आणि पहलगाम आतंकवादी हल्ल्याच्यावेळी त्या ठिकाणी नागरिकांचे रक्षण करणाऱ्या सुरक्षा दलाला सलाम केला. पहलगाम हल्ल्याला ९० दिवस झाले… pic.twitter.com/sFnrnqsyG8
— Supriya Sule (@supriya_sule) July 28, 2025
उन्होंने याद दिलाया कि पहलगाम हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार के साथ खड़े होने का वादा किया था।
आतंकवाद पर सख्ती
इस बीच, अमेरिका ने हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फोर्स) को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है। TRF ने ही पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
राजनीति से ऊपर राष्ट्रीय हित
सुप्रिया सुले का यह बयान विपक्ष और सरकार के बीच राजनीतिक मतभेदों से परे जाकर राष्ट्रीय सुरक्षा और एकजुटता का संदेश देता है। उन्होंने कहा, किरन रिजिजू का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा, सुप्रिया, आपको देश के लिए 10 दिन देने होंगे। यह प्रधानमंत्री का बड़प्पन हैं।
संदेश साफ है- जब बात देश की हो, तो राजनीति पीछे छूट जाती है।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-